रामनगर में फूड लाइसेंस ओर कुछ बैंक मैनेजरों की कार्यप्रणाली पर असंतोष

रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन रामनगर की अगस्त मासिक बैठक एडवोकेट पूरन चंद्र पांडे की अध्यक्षता में ओर महासचिव गौरव गोला के संचालन में आयोजित की गई जिसमें बार के कई सदस्यों ने रामनगर में फूड लाइसेंस ओर कुछ बैंक मैनेजरों की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया है बार के सदस्यों का कहना है कि फूड लायसेंस से जुड़े अधिकारी मनमानी पर उतर आए हैं.


इसके अलावा कुछ बैंक मैनेजर द्वारा फाइल में ऑब्जेक्शन लगाकर अपने मनचाहे ca, अकाउंटेंट के पास भेजा जा रहा है और कहां जा रहा है कि वहां पर काम करोगे तभी आपकी फाइल आगे बढ़ेगी जो कि नियम विरुद्ध है इस संबंध में बार में एक मत से यह राय ली गई कि ऐसा कृत्य जो भी बैंक कर रहा है वह अपनी इस भूल को सुधार ले अन्यथा एक जनव्यापी आंदोलन अधिवक्ताओं द्वारा किया जाएगा जिसका समस्त भार बैंक पर ही होगा
बैठक में मनु अग्रवाल,फिरोज अंसारी, भोपाल रावत, संजीव अग्रवाल, विशाल रस्तोगी, सागर भट्ट, शोभित अग्रवाल,गुलरेज राजा ,प्रबल बंसल,राकेश राही,मनोज अग्रवाल,नावेद सैफी, लईक अहमद,जीशान मलिक ,फैजुल हक मौजूद रहे


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page