छेड़छाड़ के आरोप को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

हल्द्वानी के वैलेजली लॉज की घटना बुधवार रात को छेड़छाड़ के आरोप को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष गुरुवार को कोतवाली पहुंचे, जहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया।

पहले पक्ष का आरोप

प्रथम पक्ष ने आरोप लगाया कि उनकी सौरभ होटल के पास दुकान है और बुधवार को उनकी बेटी दुकान में बैठे पिता को चाय देने गई थी। वहां कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की, जिसका पिता ने विरोध किया। इसके बाद युवकों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

दूसरे पक्ष का आरोप 

वहीं, दूसरे पक्ष ने दावा किया कि उन पर छेड़छाड़ का आरोप पुरानी रंजिश के चलते लगाया गया है। उनका कहना है कि कार से घर लौटते समय उन्हें रास्ते में रोककर पीटा गया, धक्का देकर भाई का पैर तोड़ा गया, और जेब से 22 हजार रुपये चुराए गए। इसके अलावा, कार में तोड़फोड़ भी की गई।

पुलिस की कार्यवाही 

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने दोनों पक्षों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जबकि कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि घटना की सत्यता की जांच के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। इसके बाद मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page