मादा गुलदार ने दिया 2 शावकों को जन्म मौके पर पहुंची विभागीय टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हल्द्वानी के हरिपुर जमन सिंह ग्राम सभा अंतर्गत बेलबाबा मंदिर के समीप मादा गुलदार ने दो शावकों को जन्म दिया है जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा गुलदार के खौफ से ग्रामीणों में भय बना हुआ है लिहाजा वन विभाग को सूचना दी गई है विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गई है

हल्द्वानी से हंस कृपा के संवाददाता जसबीर उत्तराखंडी ने बताया कि पिछले लंबे समय से यहां गुलदार का आतंक मचा हुआ है एक ग्रामीण महिला ने सर्वप्रथम इसकी सूचना दी उन्होंने बताया कि गुलदार ने दो शावकों को जन्म दिया है ऐसे में वह ग्रामीणों के शोर शराबे से बेहद खतरनाक हो सकती है लिहाजा ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी है मौके पर टीम पहुंच गई है विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर आवाजाही पर रोक लगा दी है तथा बैरिकेडिंग कर दी गई है विभाग की टीम गुलदार व उसके बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए वन क्षेत्राधिकारी नवीन रौतला के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]