वैकल्पिक फसलों का उत्पादन करें किसान : अनिल कपूर डब्बू

उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने मंडी निदेशालय सभागार में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है और वर्षा की कमी के कारण भूजल स्तर में गिरावट आ रही है।

वैकल्पिक फसलों के उत्पादन पर जोर

डब्बू ने कहा कि ग्रीष्मकालीन धान के बजाय किसान मक्का, गन्ना, दलहन, सब्जी और बागवानी जैसी वैकल्पिक फसलों का उत्पादन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान की शत प्रतिशत गन्ना और मक्का की खरीद की जाएगी और इसके लिए मां शीतला वेंचर्स के साथ किसानों का अनुबंध भी कराया जा रहा है।

जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन

डब्बू ने कहा कि वैकल्पिक फसलों के उत्पादन के लिए ब्लॉक और ग्राम स्तर पर जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना के तहत वर्ष 2026-27 तक के लिए 6.8 करोड़ की स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है।

किसानों के साथ है सरकार

डब्बू ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है और किसानों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक फसलों के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना मौजूद रहे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण