एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी का CBSE ज़ोनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन: 9 पदक और टीम ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा

देहरादून। 11 से 16 जुलाई 2025 तक सोशल बालूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून में आयोजित CBSE ज़ोनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2025 में एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। स्कूल की टीम ने कुल 9 पदक (3 स्वर्ण, 2 रजत, 4 कांस्य) जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की और साथ ही एक टीम ट्रॉफी भी अपने नाम की।
प्रतियोगिता में एवरग्रीन स्कूल की प्रतिभाशाली छात्राओं और छात्रों ने अपने दमदार प्रदर्शन से विरोधियों को कड़ी टक्कर दी। अंडर-19 वर्ग में रिया नगरकोटी (45 किग्रा) ने, अंडर-14 वर्ग में दिव्या गोस्वामी (42 किग्रा) और वैभवी नोरकी (40 किग्रा) ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का परचम लहराया।
रजत पदक विजेताओं में अंशु गिरी गोस्वामी (अंडर-17 | 42 किग्रा) और तुलिका गुरारानी (अंडर-17 | 44 किग्रा) का नाम प्रमुख रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबलों में जोरदार मुकाबला किया और मात्र कुछ अंकों के अंतर से विजयी मुक़ाबले से चूकीं।
कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में कशिश गिरी गोस्वामी (अंडर-14 | 42 किग्रा), विनीता (अंडर-17 | 48 किग्रा), अमन डुमका (अंडर-17 | 66 किग्रा) और लक्षित दानू (अंडर-19 | 56 किग्रा) शामिल रहे। इन खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और अपनी कड़ी मेहनत से पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।
विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और कोचिंग स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह जीत विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। कोच ने बताया कि आने वाले नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए सभी विजेता खिलाड़ियों की विशेष प्रशिक्षण व्यवस्था की जा रही है।
एवरग्रीन स्कूल की इस सफलता ने न केवल हल्द्वानी, बल्कि पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।

