राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हल्द्वानी 5 अगस्त 2025, राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में स्वीप के अंतर्गत छात्राओं को वोटर आईडी फार्म – 6, 7, 8 जिसमें नाम जोड़ने, नाम हटाने, आपत्ति दर्ज कराने और
एन.वी.एस.पी. पोर्टल ,टोल फ्री 1950 आदि की जानकारी दी गई।
नोडल डॉ बीना जोशी ने वोट को एक शक्ति, एक कर्तव्य, एक भविष्य के रूप में परिभाषित किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर ऐ.के. श्रीवास्तव, प्रोफेसर तेज बहादुर सिंह, प्राध्यापक डॉ पूनम आर्य, ,डॉ नेहा सिंह, छात्रा रश्मि भट्ट, जानकी आदि मौजूद रहे।

