घने कोहरे और शीतलहर का कहर: नैनीताल के भाबर क्षेत्र में 31 दिसंबर को सभी स्कूल–आंगनबाड़ी रहेंगे बंद

जनपद नैनीताल के भाबर मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों घना कुहासा और शीतलहर लगातार बनी हुई है। मौसम की इस गंभीर स्थिति के चलते विशेष रूप से छोटे बच्चों और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल आशंका जताई जा रही है।


इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार जनपद नैनीताल के भाबर मैदानी क्षेत्र अंतर्गत तहसील हल्द्वानी, लालकुआँ, कालाढुंगी एवं रामनगर में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कक्षा 01 से 12 तक के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में दिनांक 31.12.2025 (बुद्धवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
यह अवकाश विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों के साथ-साथ विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों पर भी प्रभावी रहेगा। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि इस आदेश की सूचना समय रहते विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों तक अवश्य पहुँचा दी जाए।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
नोट: मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जा सकता है। अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page