डॉ. प्रवीन्द्र रौतेला को रोटरी क्लब हल्द्वानी की लिटरेसी कमेटी की कमान

हल्द्वानी। शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला को रोटरी क्लब हल्द्वानी का क्लब लिटरेसी कमेटी चेयरमैन (सीएलसीसी) नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें रोटरी डिस्ट्रिक्ट लिटरेसी कमेटी की चेयरपर्सन देवप्रिया उक्सा द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए सौंपी गई।
डॉ. रौतेला पूर्व में रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर, क्लब अध्यक्ष तथा पब्लिक स्कूल एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष जैसे पदों पर कार्य कर चुके हैं। शिक्षा और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न अभियानों में उनकी सक्रिय भूमिका रही है।
नव नियुक्ति के तहत वे शिक्षकों के प्रशिक्षण, विद्यालयों में पुस्तकालयों की स्थापना, नेशन बिल्डर अवार्ड के संचालन, प्रौढ़ शिक्षा, तथा हैप्पी क्लासरूम जैसे अभियानों पर कार्य करेंगे।
उनके मनोनयन पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजन विद्यार्थी, क्लब अध्यक्ष मनोज साह, सचिव आशीष दुम्का, डॉ. बीसी पांडे, आरपी सिंह, अनिल जोशी सहित कई रोटेरियनों ने शुभकामनाएं दीं।

