जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी शहर में चल रहे 13 चौराहों के चौड़ीकरण की प्रगति के संबंध में संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की

हल्द्वानी, , 3 अगस्त
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी शहर में चल रहे 13 चौराहों के चौड़ीकरण की प्रगति के संबंध में राजस्व, लोनिवि, विद्युत और अन्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक लेते हुए डीएम ने कहा कि वन विभाग के द्वारा पेड़ों के ट्रांसप्लांट के दौरान तकनीकी रूप से मॉनिट्रिंग की जाएगी। इसके साथ ही चौराहों के चौड़ीकरण के समय यूटिलिटी शिफ्टिंग और अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम हल्द्वानी को विभागों के साथ समन्वय कर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कॉल टैक्स, देवलचौड चौराहे के चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने हेतु लोनिवि को सिंचाई, जल संस्थान और अन्य विभागों के साथ समन्वय कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। महिला और बेस अस्पताल की बाउंड्री, टैंक, ट्रांसफार्मर और अन्य प्रकार की यूटिलिटी शिफ्टिंग हेतु मुख्य नगर आयुक्त और एसडीएम हल्द्वानी को मौके पर जाकर स्थल चिन्हित करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने बताया कि वर्तमान में नरीमन चौराहे में पोल शिफ्टिंग का कार्य गतिमान है। लाल डांट में पोल शिफ्टिंग और ट्रैफिक लाइट को शिफ्ट किया जाना है जिस संबंध में कार्य प्रगति पर है। लामाचौड़, कुसुमखेड़ा, कठघरिया चौराहे में किसी प्रकार की समस्या नहीं है, कार्य में तेजी लाई जाएगी जिससे समय से कार्य पूर्ण हो सके और हल्द्वानी शहर को काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिल सके।

बैठक में सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, ईई लोनिवि अशोक चौधरी, आर ई इस के के जोशी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page