हल्द्वानी में वॉकवे मॉल के रास्ते पर विवाद: सरकारी जमीन का निजी उपयोग?

हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर चौड़ीकरण कार्य के बीच वॉकवे मॉल के पास बने विशेष रास्ते पर विवाद खड़ा हो गया है। समाजसेवी हेमंत गोनिया ने लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाया है कि इस रास्ते को मॉल प्रबंधन को सौंप दिया गया है, जो सरकारी भूमि है।

*मॉल प्रबंधन पर आरोप*

मॉल प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने इस रास्ते पर गेट लगाकर निजी उपयोग में लिया है, जबकि यह आमजन की सुविधा के लिए होनी चाहिए थी।

*पहले भी की जा चुकी है शिकायत*

हेमंत गोनिया ने बताया कि इस मामले में पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी है, यहां तक कि उत्तराखंड हाईकोर्ट में भी मामला उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

*आगे क्या होगा?*

नए अधिशासी अभियंता ने मामले को संज्ञान में लेने की अपील की है और जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लेकिन गोनिया ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे एक बार फिर उत्तराखंड हाईकोर्ट की शरण लेंगे।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण