घना कोहरा और शीतलहर बनी आफत, नैनीताल के भाबर क्षेत्र में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल व आंगनबाड़ी दो दिन बंद

हल्द्वानी। जिला नैनीताल में लगातार बने हुए घने कोहरे और शीतलहर के चलते प्रशासन ने छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका को देखते हुए भाबर क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद नैनीताल के भाबर मैदानी क्षेत्रों में आने वाली तहसील हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढुंगी और रामनगर में संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5 तक) के साथ-साथ समस्त आंगनबाड़ी केंद्र 16 जनवरी 2026 और 17 जनवरी 2026 को बंद रहेंगे।
आदेश में कहा गया है कि जिले में लगातार घना कुहासा और शीतलहर बनी हुई है, जिसका सबसे अधिक असर छोटे बच्चों पर पड़ सकता है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी नैनीताल को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश की सूचना संबंधित तहसीलों में संचालित सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। साथ ही आदेश का कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। मौसम की स्थिति में सुधार या बदलाव के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page