हल्द्वानी के तीनपानी गोलापार नेशनल हाईवे मे बने ट्रचिंग ग्राउंड मे लगी भयंकर आग को तुरंत बुझाने की मांग

आज भूपेश जोशी पूर्व कोषाध्यक्ष छात्र संघ हल्द्वानी ने तीनपानी गोलापार नेशनल हाईवे मै बने ट्रचिंग ग्राउंड मै लगी भयंकर आग को तुरंत 24 घंटे मै बुझाने हेतु उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया और कहा की आग ना बुझने पर जन आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा
भूपेश जोशी ने कहा की इससे पूर्व भी अक्टूबर माह मै कई दिनों तक आग लगी रही जब उन्होंने कुमाऊ आयुक्त श्रीमान दीपक रावत जी को छेत्रवासियो के साथ मिलकर ज्ञापन दिया और अपनी पीड़ा सुनाई तब नगर आयुक्त जी ने तुरंत आग बुझवाई और हम सभी छेत्रवासियो को आश्वासन दिया की आगे से कूड़े के ढेर पर निगरानी के लिये गार्ड और कैमरे से निगरानी होंगी एवं दो पानी के टेंकर यहाँ हमेशा खड़े रहेंगे जरा सा भी आग लगने पर तुरंत बुझा दी जायेगी
परन्तु आज इतने भयंकर रूप से आग लगी है की मानो कई किलोमीटर दूर से धुँवा दिख रहा है और नगर निगम के सारे दावे फैल हो गये है.


आग बहुत भयंकर और चारो तरफ से लगी है जिसे फायर ब्रिगेड तथा बहुत अधिक पानी के टेंकरो से ही काबू मै लाया जा सकता है. अगर तुरंत आग नहीं बुझेगी तो सभी छेत्रवाशियों के साथ मिलकर जन आंदोलन किया जाएगा

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]