दमुवाढूंगा भूमि मामले पर कुमाऊं कमिश्नर से मिला प्रतिनिधिमंडल, मालिकाना हक दिलाने की प्रक्रिया में तेजी की मांग

हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र की 578 एकड़ भूमि को लेकर वर्षों से लंबित मालिकाना हक के मुद्दे को सुलझाने की दिशा में आज एक अहम कदम उठाया गया। क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से शिष्टाचार भेंट कर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर से अनुरोध किया कि उक्त भूमि को आवासीय एवं कृषि भूमि के रूप में नियमित करने के लिए शीघ्र ही सर्वेयर एवं कानूनगो की नियुक्ति की जाए, जिससे मालिकाना हक की प्रक्रिया नियमित रूप से आगे बढ़ सके और समाधान तक पहुंच सके।

इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान महेश जोशी, पूर्व प्रधान विजय चन्द्रा, वार्ड नं. 37 से पार्षद प्रतिनिधि हृदयेश कुमार, वार्ड नं. 36 से पार्षद तनुजा जोशी, पन राम, हरीश गौरा, नरेन्द्र कुमार, पंकज अधिकारी, गणेश प्रसाद टम्टा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों ने आशा व्यक्त की कि कमिश्नर स्तर से जल्द ठोस पहल की जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को वर्षों से लंबित अधिकार मिल सकें।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page