दीपक रावत ने फील्ड में उतरकर अधिकारियों को लताड़ा, तुरंत कार्रवाई के सख्त निर्देश
हल्द्वानी की टूटी सड़कों पर फूटा सीएम सचिव का गुस्सा!

“जनता अब और इंतज़ार नहीं करेगी… मरम्मत कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं!”
हल्द्वानी, 25 अगस्त शहर की खस्ताहाल सड़कों पर आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी! मुख्यमंत्री के सचिव और कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार को हल्द्वानी की टूटी-फूटी सड़कों पर खुद फील्ड में उतरकर बड़ा एक्शन लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और दो टूक कह दिया — “अब सिर्फ निरीक्षण नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए!”
कहां-कहां पहुंचे आयुक्त?
सबसे पहले काठगोदाम रोडवेज बस स्टेशन के पास की सड़क का निरीक्षण किया। पाया गया कि सड़क की दुर्दशा की दो मुख्य वजहें हैं —
स्टेशन से बहते पानी की निकासी नहीं होना
पेयजल लाइन का लगातार लीकेज
इस पर आयुक्त ने जलसंस्थान और ब्रिडकुल को तत्काल दुरुस्त करने के आदेश दिए।
इसके बाद देवलचौड़ चौराहा मार्ग और टीपीनगर सड़क का जायजा लिया गया। लोक निर्माण विभाग ने भरोसा दिया कि जल्द ही ये मार्ग गड्ढामुक्त कर दिए जाएंगे।
रावत बोले — “जनता को और परेशान नहीं होने देंगे”
आयुक्त ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री खुद राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए गंभीर हैं। बारिश के कारण डामरीकरण भले ही संभव न हो, पर वैकल्पिक उपायों से जनता को तात्कालिक राहत दी जाए।
अधिकारियों को चेतावनी: “अब आंखें मूंदे नहीं बैठ सकते”
दीपक रावत ने संबंधित विभागों को सख्त हिदायत दी:
क्षेत्र का नियमित निरीक्षण करें
रिपोर्टिंग में पारदर्शिता हो
वर्षा समाप्त होते ही युद्धस्तर पर स्थायी मरम्मत कार्य शुरू करें
कौन-कौन रहा मौजूद?
सिटी मजिस्ट्रेट: गोपाल सिंह चौहान
जलसंस्थान अधीक्षण अभियंता: विशाल सक्सेना
लोनि.वि. अधिशासी अभियंता: प्रत्युष कुमार
ब्रिडकुल के वरिष्ठ अधिकारी
जनता से वादा:
“अब नज़रअंदाज़ नहीं होंगी गड्ढों से भरी सड़कें!”
रावत के निरीक्षण से जनता में एक नई उम्मीद जगी है कि अब हल्द्वानी की सड़कों पर बदलाव जल्द नजर आएगा। प्रशासन की सख्ती का असर जल्द धरातल पर देखने को मिलेगा।

