11 जनवरी को महात्मा मैटि जयंती काशीपुर मे मनाये जाने का निर्णय
काशीपुर। इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति के जनक डॉ. काउण्ट सीजर मैटि का जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे मैटि जयंती समारोह आगामी 11 जनवरी को काशीपुर मे मनाये जाने का निर्णय लिया गया। ईआरडीओ, उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत की अध्यक्षता व उधमसिंह नगर डॉ. आरपी सिंह सैनी के संचालन मे एक होटल मे समपन्न हुयी बैठक मे आगामी 11 जनवरी को काशीपुर मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के लिये उपस्थित डॉक्टरो ने आपस मे विचार विर्मश किया व इस बार उक्त कार्यक्रम काशीपुर के क्षेत्र मे मनाये जाने पर सहमति बनी। बैठक मे डॉ. आरके विश्नोई को प्रदेश कोषाध्यक्ष व डॉ. वैभव शर्मा को काशीपुर तहसील अध्यक्ष का दायित्व दिया गया तथा बैठक मे संगठन की मजबूती के लिये भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रांतीय प्रवक्ता डॉ. जफर सैफी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ. आरके विश्नोई, प्रांतीय सदस्य डॉ. जैड रहमान, उधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह सैनी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नावेद जाफरी, जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राहत अली, जिला महासचिव डॉ. नासिर अली, काशीपुर तहसील अध्यक्ष डॉ. वैभव शर्मा, काशीपुर महानगर अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, महासचिव डॉ. ज्ञान सिंह, उपसचिव डॉ. बिलाल खान, प्रचार मंत्री डॉ. मुकुल सक्सैना, संगठन मंत्री डॉ. लवकेश काम्बोज, मीडिया प्रभारी डॉ. चन्द्रमणि देवली, ऑडीटर डॉ. सुंदर सिंह पाल, डॉ. चारू रवि, डॉ. शहजाद अंसारी आदि मौजूद रहे।