कृष्णा ज्वैलर्स के लकी ड्रॉ निकली ग्राहक की कार, खुशी से झूम उठा परिवार
नैनीताल रोड स्थित कृष्णा ज्वैलर्स ने ईयर एंड सेल ऑफर पेश किया था। शोरूम के स्वामी संजीव जैन इस ऑफर के तहत ग्राहकों को उनके सपनों के गहनों को खरीदने का एक अनोखा अवसर प्रदान करना था। यह ऑफर न केवल हमारे ग्राहकों को आकर्षित किया बल्कि उन्हें अपने पसंदीदा गहनों को सही कीमत पर खरीदने का अवसर भी दिया। इस ऑफर के तहत प्रत्येक खरीदारी पर ग्राहकों को लकी ड्रॉ कूपन दिया गया। इससे इन्हें आकर्षक ईनाम कार और कैश जीतने का मौका दिया गया था।
प्रथम विजेता को कार ईनाम थी, यह ऑफर पूरे देशभर के शोरूम में उपलब्ध थी, जिसमें 100 प्रथम विजेताओं को कार ईनाम में मिली। दूसरे स्थान पर रहने वाले ग्राहक को 5000 रूपये का कैश जबकि तीसरे स्थान वाले को 3000 रूपये का ईनाम दिया गया है। शनिवार को लकी ड्रॉ कूपन का किया गया। जिसमें प्रथम ने सार्थक जोशी कार जीती है। नविता अग्रवाल को दूसरा विजेता चुना गया। तीसरे विनर रहे निरूपमा बिष्ट को दिया गया। कार जीतकर ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।