“ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन की स्थापना पर पार्षद सौरभ बहेड़ ने किया ब्लड डोनेट और आई डोनेशन, समाज सेवा को दी नई दिशा”

रुद्रपुर। समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन की स्थापना की गई। इस अवसर पर रुद्रपुर के पार्षद सौरभ बहेड़ ने स्वयं रक्तदान किया और अपनी आंखें दान करने का रजिस्ट्रेशन करवाकर समाज को “जीते जी रक्तदान – जाते-जाते अंगदान” का संदेश दिया।
कार्यक्रम में सौरभ बहेड़ ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता को किडनी डोनेट कर यह अनुभव किया कि अंगदान कितनी बड़ी आवश्यकता और पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि इस फाउंडेशन के माध्यम से वे लोगों को जागरूक कर समाज सेवा को बढ़ावा देना चाहते हैं।
इस अवसर पर दीपक पांडे और ममता पांडे ने भी नेत्रदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम में रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करेगी। उन्होंने फाउंडेशन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और संस्थापकों को शुभकामनाएं दीं।
फाउंडेशन की स्थापना के मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप और निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 11 लोगों ने रक्तदान किया, और सैकड़ों बुजुर्ग व महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। नारायण हॉस्पिटल का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब, सेवक क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट, और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन की टीम – दीपशिखा फुलारा, हरीश चंद्र पांडे, ऋषिका सिंह और शिवानी प्रजापति – ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में आई डोनेट और ऑर्गन डोनेट को लेकर महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एस पी मित्तल और समाजसेवी संदीप चावला ने भी लोगों को जागरूक किया।

