हल्द्वानी के राजेन्द्र नगर में पेयजल संकट से निजात के लिए पार्षद प्रीति आर्या ने किया बड़ा कदम

हल्द्वानी के राजेन्द्र नगर वार्ड 12 में व्याप्त पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए पार्षद प्रीति आर्या ने जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। इस दौरान क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक करने का काम शुरू किया गया।

*जल विभाग के कर्मचारियों ने किया काम*

जल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि लाइन तीन-चार जगह से क्षतिग्रस्त थी, जिसे ठीक कर दिया गया है। पार्षद प्रीति आर्या और युवा नेता हेमन्त साहू ने बताया कि इलाके के लोगों को जल समस्या से जूझना न पड़े, इसके लिए ठोस प्रयास किए गए हैं।

*स्थानीय जनता ने जताया आभार*

इस मौके पर स्थानीय जनता ने पार्षद प्रीति आर्या की तत्परता के लिए आभार जताया। पार्षद प्रीति आर्या की इस पहल से इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

*पार्षद प्रीति आर्या की पहल से मिली राहत*

पार्षद प्रीति आर्या की इस पहल से इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि पार्षद प्रीति आर्या ने उनकी समस्या का समाधान करने के लिए तत्परता दिखाई, जिसके लिए वे आभारी हैं।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण