शिवा पैलेस होटल के पार्टनर की गोली मारकर हत्या, लेनदेन और महिला कर्मचारी से नजदीकी की वजह से हुआ विवाद

लालकुआं के बरेली रोड स्थित शिवा पैलेस होटल के लीज होल्डर पार्टनरों के बीच विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें एक पार्टनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लेनदेन के विवाद और होटल की एक महिला कर्मचारी से नजदीकी की वजह से राहुल डागर और मोहित चौधरी के बीच तनातनी थी।

घटना के मुख्य बिंदु:

– हत्या का कारण: लेनदेन के विवाद और महिला कर्मचारी से नजदीकी
– हत्या का आरोपी: मोहित चौधरी और रितेश बिंदल
– हत्या का तरीका: गोली मारकर
– हत्या का स्थान: राजनगर एक्सटेंशन की क्लासिक रेजीडेंसी सोसायटी

पुलिस ने की कार्रवाई:

एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि मोहित चौधरी और रितेश बिंदल को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ¹।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page