हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक, सुमित ह्रदयेश ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर बड़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार और बीजेपी को जमकर घेरा

हल्द्वानी- हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक, सुमित ह्रदयेश ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर बड़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार और बीजेपी को जमकर घेरा है हल्द्वानी विधायक ने अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड की सरकार ने कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और तमाम घटनाओं में तो खुद बीजेपी के नेता शामिल है चाहे वो नैनीताल दुघसंघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा हो जिनके खिलाफ एक महिला ने उनके खिलाफ, 3 साल से शारिरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है तो वही सल्ट में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पर एक लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा है तो वही अब बीजेपी के रानीखेत के विधायक के भाई बनबसा में भारत नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान 40 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तारी का मामला हो तो वही प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध के मामले हो जिसमें बीजेपी के लोगो का नाम सामने आ रहा है, बीजेपी सरकार केवल पोस्टर लगाने में व्यस्त है जबकि इस सब को लेकर जवाबदेही सरकार की है लेकिन बीजेपी सवालों से भाग रही है कार्यवाही करने के बजाय लगातार मामलों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में जनता के सामने इनका असली चेहरा दिखाने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रही है वही हल्द्वानी विधायक, सुमित ह्रदयेश ने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में अक्टूबर माह के स्थान पर दिसंबर माह में चुनाव कराने को लेकर शपथ पत्र दाखिल कराने पर भी सवाल खड़े किए है सुमित ह्रदयेश ने कहा कि प्रदेश सरकार चुनाव हारने के डर से लगातार निकाय चुनाव को सिर्फ टालने का प्रयास कर रही है सरकार चुनाव कराना ही नही चाहती है क्योंकि उनको पता है कि जनता उनको हराने के मन बना चुकी है । इसलिए बीजेपी चुनावो को लेकर डरी हुई है ।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]