शहर हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था को लेकर सीओ सिटी हल्द्वानी ने ट्रांसपोर्ट, केमू, टैक्सी, टेंपो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, हुई अहम मुद्दों पर चर्चा और मांगे सुझाव

दिनांक 13-07-2025 को श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी यातायात/ नगर हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी शहर के ट्रांसपोर्ट, केमू, टैक्सी, टेंपो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ शहर हल्द्वानी की सुव्यवस्थित एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के संबंध में बैठक की गई। बैठक के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा शहर हल्द्वानी के यातायात के संबंध में समस्याओं को रखा गया और यातायात के सुचारू प्रबंधन के बारे में अपने–अपने सुझाव दिए गए। सभी से सुझाव जानकर संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के समन्वय स्थापित कर नगर हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु आश्वस्त किया गया।
गोष्ठी के दौरान निरीक्षक श्री शिवराज सिंह बिष्ट यातायात हल्द्वानी,श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री पंकज जोशी थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री जगदीश राम कोहली प्रभारी सीपीयू समेत हल्द्वानी शहर के ट्रांसपोर्ट, केमू, टैक्सी, टेंपो यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

