सीएमओ डॉ हरीश पंत ने संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया

चाक चौबंद होंगी जिले की स्वास्थ्य सेवाएं, रोगियों को स्वास्थ योजनाए का शत प्रतिशत मिलेगा लाभ-सीएमओ डॉ.हरीश पंत

रामनगर। नैनीताल जनपद के सीएमओ डॉ. हरीश चन्द्र पंत ने आज स्व.रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करके पीपी मोड प्रबन्धको को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शुक्रवार को पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सीएमओ डॉ पंत ने चिकित्सालय में रोगियों के वार्डो का निरीक्षण किया व रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल के प्रबन्धको से कहा कि उनका अनुबंध आगामी 7 अक्टूबर तक है उसके बाद अस्पताल पीपी मोड में रहेंगा या नही यह बाद में देखा जायेगा मगर तब तक रोगियों को दवाये बाहर से नही लिखकर अंदर से लिखी जायेंगी, अल्ट्रासाउंड भी हॉस्पिटल में अंदर ही किए जाने व रोगियों से मधुर व्यवहार किए जाने के निर्देश दिये जिस पर पीपी मोड के डॉ प्रतीक ने सभी निर्देशो के पालन का आश्वासन दिया। इसके बाद सीएमओ डॉ पन्त ने हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ वीके टम्टा, पूर्व में सीएमएस रही डॉ चंद्रा पंत व पीपीपी मोड के प्रबंधन के डॉ प्रतीक सिंह, तरुण भट्ट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बाद ने पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंत ने सरकार द्वारा मरीजो के हितो हेतु चलायी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ रोगियों को उपलब्ध कराए जाने व जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक चौबंद किए जाने की बात कही।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page