उत्तराखंड में कल होगी सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल, इन जगहों पर गुल रहेगी बिजली

उत्तराखंड में कल 7 मई को सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इस दौरान देहरादून जिले के कुछ क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी और ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है।

*किन जगहों पर होगी मॉक ड्रिल?*

मॉक ड्रिल निम्नलिखित स्थानों पर की जाएगी:

– धारा पुलिस चौकी
– ब्लाईंड स्कूल राजपुर रोड
– लक्खीबाग पुलिस स्टेशन
– जिलाधिकारी परिसर क्लेक्ट्रेट
– आईएसबीटी
– आराघर पुलिस चौकी

*क्या होगा मॉक ड्रिल के दौरान?*

मॉक ड्रिल के दौरान सायरन/हूटर बजाकर लोगों को सतर्क किया जाएगा। इस दौरान लोगों से अपने घरों में बने रहने और अनावश्यक गतिविधियां न करने का अनुरोध किया गया है।

*डीएम और एसएसपी का अनुरोध*

डीएम सविन बसंल और एसएसपी अजय सिंह ने जनपद देहरादून के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि मॉक ड्रिल के दौरान वे अपने घरों में बने रहें और अनावश्यक गतिविधियां न करें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और निकटवर्ती थाना/पुलिस चौकी से संपर्क करें।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page