चोरगलिया पुलिस ने 62 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल के सख़्त निर्देश पर अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के सख्त निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, एसपी/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक चोरगालिया श्री हरपाल सिंह के नेतृत्व में चोरगलिया पुलिस को अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बड़ी सफलता मिली है।
दिनांक 15.01.2026 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त प्रिंस सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम परसरामपुर थाना-चोरगलिया जनपद नैनीताल उम्र-23 वर्ष को 62 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
उक्त संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोरगालिया में FIR NO- 05/26 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारी प्रिंस सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम परसरामपुर थाना चोरगलिया जनपद नैनीताल उम्र-23 वर्ष,
बरामदगी 62 पाउच अवैध कच्ची शराब
गिरफ्तारी टीम अ0उ0नि0 मनजीत सिंह, हे0का0 जगदीश सिंह, का0 राजेश सिंह







