मुख्यमंत्री ने 2020 का पाप धोया”, बोले कांग्रेस प्रवक्ता | जनता ने जताया आभार, प्रशासन से निष्पक्षता की मांग

दमुवाढूंगा को मिलेगा हक, होगा निष्पक्ष सर्वेक्षण: बल्यूटिया

हल्द्वानी। दमुवाढूँगा-जवाहर ज्योति क्षेत्र में वर्षों से लंबित सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रियाओं को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने सरकार से मांग की कि उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम-1901 की धारा 48 के अंतर्गत दमुवाढूंगा में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शीघ्र सर्वेक्षण और अभिलेख क्रियान्वयन कराया जाए।

पूर्व प्रधान महेशानंद, जगदीश भारती, फकीर राम और तेज राम के नेतृत्व में दमुवाढूंगा से पहुंचे ग्रामीणों ने बल्यूटिया का अभिनंदन करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि कहीं चिन्हीकरण के नाम पर पुनः उत्पीड़न की स्थिति न उत्पन्न हो, जैसा पहले हो चुका है जब प्रशासन ने लोगों की भूमि पर बिना अनुमति बोर्ड लगा दिए थे।

बल्यूटिया ने कहा, “भाजपा सरकार ने 2020 में सर्वेक्षण पर रोक लगाकर जो पाप किया था, उसे मुख्यमंत्री ने हटाकर सुधारात्मक कदम उठाया है। इसके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद। अब जरूरत है कि इस प्रक्रिया को बिना भेदभाव और राजनीति के, ईमानदारी से संपन्न किया जाए।”

उन्होंने जिलाधिकारी का भी आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि सरकार दमुवाढूंगा वासियों से किए गए सभी वादों को पूरी निष्ठा से निभाएगी। बल्यूटिया ने कहा, “ग्रामवासियों को उनका हक मिलना चाहिए, यह हमारी लड़ाई है, और हम अंतिम दम तक उनके साथ खड़े रहेंगे।”

प्रतिनिधिमंडल में महेशानंद आर्य, जगदीश भारती, महेंद्र कुमार, गणेश राम, विजय लाल, किशन राम, भुवन चंद्र आर्य, हरीश चंद्र, प्रकाश चंद्र, सुरेश चंद्र ग्वासीकोटी, आरपी गंगोला, हेमा देवी, विमला देवी, चम्पा देवी, प्रेमावती, कमलेश, सरिता, बीना देवी, फकीर राम, जीत राम, तेजराम आर्या, सुंदर लाल आर्या, नंदन प्रसाद ग्वासकोटी, दीपक चंद्र, जगदीश प्रसाद (घनश्याम), जैत राम, गोपाल कृष्ण टम्टा, रमेश राम, मथुरा राम, गोविंद राम समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page