मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की बाढ़ सुरक्षा के लिए 3682.97 लाख रुपये के प्रस्ताव में से 40 प्रतिशत रकम 1473.188 लाख रुपये को जारी करने के लिए अनुमोदन दिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की बाढ़ सुरक्षा के लिए 3682.97 लाख रुपये के प्रस्ताव में से 40 प्रतिशत रकम 1473.188 लाख रुपये को जारी करने के लिए अनुमोदन दिया है।
बीते मानसून सीजन में हुई अतिवृष्टि से गौला नदी के उफान पर आने से नदी ने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की ओर भूकटाव किया था। जिसकी वजह से स्टेडियम की रिटेनिंग वॉल भी इस भूकटाव में बह गई थी तो नदी के बाउंड्री वॉल तक संकट आ गया था। नदी से लगातार हो रहे भूकटाव की वजह से क्रिकेट स्टेडियम पर खतरा मंडरा रहा था। इसको देखते हुए सिंचाई विभाग ने 3682.97 लाख रुपये का बाढ़ सुरक्षा प्रस्ताव बनाया था। जिसे शासन से स्वीकृति मिली थी। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रस्ताव की 40 प्रतिशत रकम 1473.188 लाख रुपये जारी करने के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जल्द ही सिंचाई विभाग को बजट मिलेगा और स्टेडियम की सुरक्षा का काम शुरू होगा।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]