मुख्य न्यायालय ने की नैनीताल पुलिस की प्रशंसा, एसएसपी प्रहलाद मीणा की नेतृत्व क्षमता की सराहना

मुख्य न्यायालय ने नैनीताल शहर में विगत दिनों घटित घटना के बाद पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की है। न्यायालय ने एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा और नैनीताल पुलिस बल की नेतृत्व क्षमता और कार्यशैली की सराहना की है।

*पुलिस की सक्रियता*

एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने बिना किसी विलंब के पूरे क्षेत्र में नियंत्रण स्थापित किया और कानून-व्यवस्था बनाए रखी। पुलिस ने प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर माहौल को शांत रखा और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।

*जांच की जिम्मेदारी*

न्यायालय ने घटना की निष्पक्ष एवं शीघ्र जांच के लिए क्षेत्राधिकारी लालकुआं, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल को जिम्मेदारी दी है। एसएसपी नैनीताल को स्वयं पर्यवेक्षण करते हुए जांच की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिवस में अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

*पुलिस की प्रतिबद्धता*

मुख्य न्यायालय की सराहना ने पुलिस बल का मनोबल बढ़ाया है। पुलिस हरसंभव प्रयासों से आमजनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण