उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड 2023 के तहत पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन

नैनीताल  उपजिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी ने बताया कि उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड 2023 (यूसीसी) में पंजीकरण हेतु विकासखंड धारी और विकासखंड ओखलकांडा में यूसीसी पंजीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के समस्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और फील्ड स्तरीय कर्मचारियों से कहा है कि वह उक्त शिविर में यूसीसी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा लें।

*कब और कहां लगेंगे शिविर?*

विकासखंड धारी में 5, 7, 10 और 14 मई को विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें सामुदायिक भवन गुनियालेख, पंचायत भवन च्यूरीगाड, प्राथमिक विद्यालय सालियाकोट और राजकीय इंटर कॉलेज बबियाड शामिल हैं।

विकासखंड ओखलकांडा में 5, 6, 8, 9, 13, 15 और 17 मई को विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरंग, पंचायत भवन ओखलकांडा मल्ला और राजकीय इंटर कॉलेज भीडापानी शामिल हैं।

*कौन कर सकता है पंजीकरण?*

उपजिलाधिकारी ने बताया कि 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित समस्त जन सामान्य नागरिक शिविर में विवाह पंजीकरण कर मौके पर ही पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करें।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण