काली फ़िल्म ने दिलाया चालान और ओवरलोडिंग ने पहुंचाया सीजिंग तक

नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, SSP NAINITAL के निर्देश पर नैनीताल पुलिस का चैकिंग अभियान जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी है।

👉 अभियान के तहत अलग-अलग थाना/चौकियों पर टीमों द्वारा चेकिंग करते हुए निम्न कार्यवाहियां की गईं।

🔹 236 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही
🔹 17 वाहन सीज
🔹 10 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त
🔹 ₹82,400 का संयोजन शुल्क जमा करवाया गया

*वाहनों में काली फ़िल्म लगाने वालों पर भी सख्ती

यातायात निरीक्षक महेश चंद भवाली द्वारा चेकिंग के दौरान 04 वाहनों से काली फ़िल्म हटवाई गई व चालान किया गया।

गर्जिया चौकी प्रभारी श्री गगनदीप द्वारा 01 थार वाहन की विंडो से काली फ़िल्म हटवाकर चालान किया गया।

तल्लीताल थानाध्यक्ष श्री रमेश बोरा द्वारा एक कार जिसमें चालक खालिद पुत्र वाहिद निवासी बनभूलपुरा द्वारा 09 सवारियां क्षमता से अधिक बैठा कर ले जा रहा था रोक कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कार को सीज किया गया।

*📢 नैनीताल पुलिस की जनता से अपील-*

सभी यातायात नियमों का पालन करें। सड़क पर अनुशासन ही जीवन की सुरक्षा है। वाहन में काली फिल्म लगाना क़ानूनन अपराध है — ऐसा करने से बचें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page