अज्ञात वाहन के कुचलने से बाइक सवार की मौत

हल्द्वानी। सोमवार की देर रात हल्द्वानी से लालकुआं की ओर को आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मोतीहारी बिहार के रहने वाले कमलेश सोनी पुत्र यादव लाल हाल निवासी गोरापड़ाव गौला गेट में रहता है। अपनी बाइक संख्या बीआर 05एवाई-2617 से लगभग 10:45 बजे हल्द्वानी से अपने घर गोरापड़ाव को जा रहा था। तल्ली हल्द्वानी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे युवक का सिर व हाथ बुरी तरह कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मंडी चौकी प्रभारी के साथ कोतवाल राजेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना स्थल के निरीक्षण के बाद कोतवाल राजेश कुमार ने वहां के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। बताया जा रहा कि युवक सुनार का काम करता है, और हाल ही में उसने गोरापड़ाव गौला गेट के समीप ही अपनी दुकान खोली थी। घटना के बाद सड़क में लोगों का जमवाड़ा लग गया। मृतक को 108 एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए एसटीएच अस्पताल में भिजवा दिया है।
कोतवाल ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से जल्द मामले का खुलासा कर देगी। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक की पत्नी और परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page