बड़ी खबर : छह दिन से लापता युवती की सिर कटी लाश बरामद

उत्तराखंड के खटीमा शहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां छह दिन से लापता युवती की सिर कटी लाश बरामद हुई है। इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में बुधवार को नदन्ना पुल के अंडरपास में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका पिछले छह दिनों से लापता थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुग्राम में दर्ज कराई गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही हरियाणा पुलिस की एक टीम खटीमा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कार्रवाई शुरू की। मृतका की पहचान उसके बड़े भाई ने की। बताया गया है कि युवती गुरुग्राम में एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही संभावित आरोपी की तलाश की जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page