उत्तराखंड मंडी परिषद की बड़ी पहल: किसानों के लिए नए कदम

उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मंडी परिषद उत्तराखंड की मंडियों को देश की सर्वश्रेष्ठ मंडी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मंडी परिषद ने कई बड़े कदम उठाए हैं।

*मुख्य घोषणाएं:*

– *कम दरों पर खाद और बीज*: मंडी परिषद अब किसानों को कम दरों पर खाद और बीज उपलब्ध करवाएगी।
– *मंडी परिषद की संपत्तियों का उपयोग*: पूरे प्रदेश में मंडी परिषद की संपत्तियों का उपयोग किया जाएगा और जगह-जगह व्यापारियों के लिए दुकानों का भी निर्माण कराया जा रहा है।
– *पेट्रोल पंपों का निर्माण*: पेट्रोल पंपों का निर्माण भी कराया जा रहा है।

*किसानों के लिए सुविधाएं:*

– *630 संपर्क मार्ग*: 3 वर्षों में मंडी परिषद ने दूरस्थ क्षेत्रों में किसानों के लिए 630 संपर्क मार्ग बनाए हैं।
– *211 बड़े भवनों का निर्माण*: मंडी परिषद ने 211 बड़े भवनों के काम गुणवत्ता के साथ पूरे किए हैं।
– *218 सरकारी भवनों का निर्माण*: वर्तमान में 218 सरकारी भवनों का निर्माण चल रहा है।

*आय का लक्ष्य:*

– *200 करोड़ रुपये*: इस वर्ष मंडी परिषद ने 200 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है।

डॉ डब्बू ने कहा कि मंडी परिषद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त कार्यक्रम में काम कर रही है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page