भारतीय जनता पार्टी की भारतीय सम्भाग कार्यालय हल्द्वानी में बैठक संपन्न

जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी ने कहा की जिला कार्याशाला भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान को चलाने के लिए आयोजित की गई है

आज भारतीय जनता पार्टी की भारतीय सम्भाग कार्यालय हल्द्वानी में बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी ने की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कल फुलदेई वेंकट हाल में जिला कार्यसाला होने जा रही है ,इस विषय पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी ने कहा की जिला कार्याशाला भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान को चलाने के लिए आयोजित की गई है सदस्यता अभियान कैसे चलाएं संगठन के कार्यकर्ताओ का कार्यसाला में प्रषिक्षण होगा सदस्यता का टोल फ्री जारी होंगा, कार्यसाला का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और संगठन की नई रूपरेखा को तय करना आगे के कार्यक्रमों को समझना प्रत्येक जिले के मंडलों प्रतियेक बूथ तक हमें कार्यसाला द्वारा इस विषय पहुंचाना हमारे जिले की टीम की जिम्मेदारी है कल फुलदेई बैंकट हॉल में कार्यसाला की जा रही है जिसमें जिले के प्रत्येक पदाधिकारी को रहना अति आवश्यक है और मंडल अध्यक्ष व महामंत्री प्रदेश के सभी कार्यकर्ता व प्रदेश के पदाधिकारियों को जो हमारे जिले में निवास करते उनका कार्यसाला आना मार्गदर्शन देना अतिआवश्यक हैं , जिसमें भारतीय जनता पार्टी नैनीताल की संगठन पर्व सदस्यता के निमित्त इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है बैठक में मौजूद रहे सदस्यता अभियान सह प्रमुख विजय मनराल, सदस्यता अभियान सदस्यत प्रतिभा जोशी,जिला महामंत्री रंजन बरगली, नवीन भट्ट , लखन निगल्टिया, नितिन राणा,भुवन भट्ट, विनीत अग्रवाल ,प्रताप बोरा ,विनीत अग्रवाल, योगेश रजवार, प्रमोद बौरा, रत्नेश शाह ,अमित चौधरी, संजय पांडे ,हरिमोहन अरोड़ा विनोद तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
Trending