भानू व वाशु बने उत्तराखंड बेस्ट डांसर

हल्दूचौड़। पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में आदर्श प्राथमिक पाठशाला में आयोजित पंखुड़ियाँ-2024 (सीजन-14) में भानू व वाशु कश्यप उत्तराखंड बेस्ट डांसर बने, जबकि रिंकी वर्मा ने दूसरा व एक्स डांस स्टूडियो तीसरा, एपिक डांस ने चौथा, डायनामाइट क्रू ने पांचवा, गौतम थापा ने छठा स्थान प्राप्त किया। यहां शबाना -गोल्डी मेहंदी क्वीन की विनर बनी। निर्णायक- डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी व राखी अग्रवाल थे।

इस दौरान कॉमेडी कलाकार अनिल अरोरा व सिंगर संतोष बंसल ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
इस दौरान मुख्य विद्यायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला व श्रवण सिंह चौहान ने विजेताओं को पुरुस्कार देते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है, बस उन्हें उचित मंच मिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने हुनर से अपना नाम व सम्मान बना सकते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा संस्कृति को छोड़कर सर्जनात्मक कार्यो में मन लगाना होगा, तभी उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
प्रतियोगिता के निर्णायक-रिंकल नयाल व राहुल रियांश थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता-ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट ने व संचालन-रिम्पी बिष्ट, दीप्ति जोशी, सुमित बिष्ट, पंकज गोस्वामी, मेघा त्रिपाठी, नेहा बिष्ट, दीपांशु जोशी, हरीश भाकुनी व नेहा बिष्ट ने किया

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]