सनैक्स रेस्टोरेंट चला रहे बसंत मिश्रा तथा उनके भाई शष्टी मिश्रा के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट

हल्द्वानी नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के पास सनैक्स रेस्टोरेंट चला रहे बसंत मिश्रा तथा उनके भाई शष्टी मिश्रा के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गई जिनकी तहरीर पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है सोशल मीडिया के सूत्रों के अनुसार दमुवा ढूंगा निवासी सुमित बड़ी तेजी से बाइक चला रहा था जो कि लामाचौड़ निवासी देवी दत्त पालीवाल से टकरा गए और इसी भी सूचना पाकर देवी दत्त पालीवाल के रिश्तेदार स्नेक्स रेस्टोरेंट के स्वामी बसंत मिश्रा वहां पर पहुंचे उन्होंने दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया और इसी बीच सुमित से कहा सुनी होने पर उन्होंने उसने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया जिन्होंने अस्पताल परिसर में बसंत मिश्रा और उनके भाई षष्टी दत्त मिश्रा पर हमला कर दिया इसके साथ ही उनके रिश्तेदार देवीदत्त पालीवाल के साथ भी मारपीट की गई।जानकारी के अनुसार वहां पर मौजूद होमगार्ड ने किसी भी तरह से बचाव करने का प्रयास नहीं किया सूचना पर पटेल चौक से मिश्रा की कुछ जानने वाले पहुंचे तब जाकर सुमित के बुलाए हुए लड़के भाग गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है दो लड़कों को हिरासत में लिया है सूत्र यह बता रही की दमुवा ढूंगा निवासी युवक सुमित बहुत ही तेजी से बाइक से आ रहा था जो की इंडिकेटर देकर मूड रहे देवी दत्त पालीवाल से टकरा गया इसके बाद दोनों चोटिल हो गई सूचना पाकर बसंत मिश्रा वहां पहुंचे उन्होंने दोनों को अस्पताल ले गए इसी बीच हुई कहा सुनी के बीच सुमित ने अपने साथियों को फोन कर दिया उसके बाद यहां पहुंचे सुमित के दोस्तों ने उनके साथ मारपीट की पुलिस मामले की तहकीकात में लगी है अभी दूसरे पक्ष और से कोई तहरीर नहीं दी गई है

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
Trending