“बेला तोलिया के समर्थन में बंशीधर भगत की गरज, पांच ग्राम सभाओं में उमड़ा जनसैलाब – जीत के समीकरण तय!”

रामडी आनसिंह बना सियासी संग्राम का अखाड़ा, बंशीधर भगत की हुंकार से गूंजा मैदान, जनता ने थामा ‘कुल्हाड़ी’ का हाथ

हल्द्वानी, 21 जुलाई 2025: जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मी जैसे-जैसे तेज हो रही है, वैसे-वैसे नेताओं की जनसभाएं भी तूफानी रफ्तार पकड़ रही हैं। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की रामडी आनसिंह (पनियाली) सीट पर चुनावी माहौल गरमा गया है। सोमवार को भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन करते हुए पांच ग्राम सभाओं में एक के बाद एक जनसभाएं कर विपक्ष को सीधी चुनौती दी।

लामाचौड़ मंडल की भरतपुर, बच्चीनगर, पीपलपोखरा, घुनी और रामडी ग्राम सभाओं में बंशीधर भगत ने हज़ारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि, “बेला तोलिया के कार्यकाल में जो विकास हुआ, वह आज सबके सामने है। जनता इस बार विपक्षी प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने जा रही है।”

जनसभाओं के दौरान स्थानीय जनता का उत्साह देखते ही बनता था। नारे, तालियों और समर्थन की लहर ने साफ कर दिया कि इस बार जनता ने मन बना लिया है। दीप जोशी के निवास पर हुई सभा में भगत ने कहा कि सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर बेला तोलिया ने जो काम किए हैं, वह मिसाल बन चुके हैं।

जनता ने जताया भरोसा – विकास चाहिए, तो बेला चाहिए!

ग्रामीणों ने खुले मंच पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बेला तोलिया ने हर पंचायत को तरक्की की राह दिखाई है। शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे में हुआ काम आज गांव-गांव गवाही दे रहा है। भगत ने कहा, “कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह को जिताकर हम विकास की गति को और तेज करेंगे।”

भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश, नेता मैदान में डटे

इन जनसभाओं में केवल जनता ही नहीं, भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी पूरी ताकत से जुटे नजर आए। मंच पर मौजूद नेताओं में चुनाव प्रभारी प्रताप बोरा, संयोजक परमवीर पम्मा, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, राज्य मंत्री नवीन वर्मा, मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।

वोट की चोट से विपक्ष को झटका तय – भगत

सभा के अंत में बंशीधर भगत ने कहा, “उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। बेला तोलिया इस विकास यात्रा की अहम सवारी हैं और जनता उनके साथ डटकर खड़ी है। विपक्ष के पास न नीति है, न नीयत – जनता सब देख रही है और जवाब भी देगी।”

विशेष बिंदु:

पांच ग्राम सभाओं में जुटी भारी भीड़

क्षेत्रीय विकास पर मिला जनता का समर्थन

भाजपा ने दिखाया एकजुटता का दम

बंशीधर भगत की साफ चेतावनी – “अबकी बार, फिर से विकास सरकार

निष्कर्ष:
बेला तोलिया की बढ़त साफ नजर आ रही है। जनसमर्थन, नेतृत्व और विकास की ताकत के साथ भाजपा इस बार रामडी आनसिंह सीट पर एकतरफा जीत की ओर अग्रसर दिख रही है। चुनावी जंग अब दिलचस्प मोड़ पर है, लेकिन जनता का रुख साफ तौर पर ‘कुल्हाड़ी’ की ओर है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण