बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टेबाज गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में *जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही* किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं

इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी द्वारा क्षेत्र में सत्यापन की कार्यवाही के दौरान 01युवक को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाडी करते हुए पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम द्वारा मो0 हनीफ पुत्र शमशेर अहमद निवासी- दुर्गा मंदिर वार्ड नंबर 21 इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा पुत्र बशीर अहमद निवासी इन्द्रानगर साबरी मस्जिद के पास बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 25 वर्ष को इन्द्रानगर साबरी मस्जिद के पास से मय पैन गत्ता सट्टा पर्ची पैन गत्ता नगदी 1170/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हाजा में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम-
1- कानि0 सुनील कुमार
2- कानि 0 भूपेन्द्र जेष्ठा

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]