प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर रोक । अब पूर्व की भांति आरटीओ कार्यालय से होगी गाड़ियों की फिटनेस।

 

 

हल्द्वानी: प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के द्वारा पिछले दिनों छापामारी के बाद मिली अनियमिताएं और ट्रांसपोर्टर और गाड़ी मालिको को विरोध के बाद अब परिवहन विभाग मुख्यालय ने हल्द्वानी स्थित प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर गाड़ियों के फिटनेस पर रोक लगा दी है. संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन विभाग के मुख्यालय के निर्देश पर अब गाड़ियों के फिटनेस प्राइवेट फिटनेस सेंटर के बजाय पूर्व की भांति आरटीओ कार्यालय के टेक्निकल टीम द्वारा की जाएगी. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग अब फिर से अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रहा है जिससे कि पूर्व की भांति मैनुअल तरीके से गाड़ियों की फिटनेस हो सके. परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद ट्रांसपोर्टरो और गाड़ी मालिकों को काफी राहत मिला है. भारत सरकार परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत हल्द्वानी स्थित प्राइवेट फिटनेस सेंटर में कुछ महीनो से गाड़ियों का फिटनेस हो रही थी जहां गाड़ियों के फिटनेस के नाम पर गाड़ी मालिकों से मनमाने दाम वसूले जा रहे थे. कमिश्नर के छापामारी में फिटनेस सेंटर में काफी दिनों से दलाली और भ्रष्टाचार समेत कई अनियमिताएं पाई गई इसके बाद आखिरकार परिवहन मुख्यालय को प्राइवेट फिटनेस सेंटर को गाड़ियों का फिटनेस करने से रोक दिया गया है. संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि मंगलवार से अब गाड़ियों का फिटनेस पूर्व की भांति गौलापार स्थित प्रस्तावित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल परिसर में होगी.

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण
[t4b-ticker]