हल्दूचौड़ में गूंजा बैडमिंटन का रोमांच
इनफिनिटी स्पोर्ट्स क्लब में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ स्थित इनफिनिटी स्पोर्ट्स क्लब में 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर नैनीताल बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रितेश बिष्ट तथा शिव श्री नरेंद्र भोटियानी विशेष रूप से मौजूद रहे।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-15 से अंडर-19 आयु वर्ग तक सिंगल्स एवं डबल्स मुकाबलों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना और अनुशासन देखते ही बनता था।

पुरस्कार वितरण समारोह में उमड़े गणमान्य
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री हरिश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक श्री नवीन डुम्का सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा आयोजन की सराहना की।
पुरस्कार राशि का विवरण
सिंगल्स वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹2100 एवं उपविजेता को ₹1100 की राशि प्रदान की गई। वहीं ओपन वर्ग में विजेता को ₹5100 तथा उपविजेता को ₹2500 का नकद पुरस्कार दिया गया।

डबल्स मुकाबलों में अंडर-15 से अंडर-19 वर्ग तक प्रथम पुरस्कार ₹2200 एवं उपविजेता को ₹1600 की पुरस्कार राशि दी गई।
खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
अंडर-13 सिंगल्स वर्ग में प्रबल कार्की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आदविक साह उपविजेता रहे। मयंक फरस्वाण ने तृतीय स्थान हासिल किया।
अंडर-13 गर्ल्स डबल्स वर्ग में यशिता एवं अर्पिता की जोड़ी ने खिताब अपने नाम किया, जबकि प्रत्युषा रावत एवं लाव्या की जोड़ी उपविजेता रही।
आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में इनफिनिटी स्पोर्ट्स क्लब के निदेशक श्री मोहन चंद्र पाठक, श्री गौतम पाठक, श्री पूरन चंद्र पाठक, श्री गौरव पाठक, श्री सौरभ पाठक, श्री विनय पाठक एवं श्री सिद्धार्थ पाठक की अहम भूमिका रही। आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलता है और उनकी प्रतिभा को मंच मिलता है।








