भीमताल विधानसभा कई क्षेत्रों में बिना पत्थर (रोड़े) बिछाए कर दिया गया डामरीकरण – पनेरु
हल्द्वानी बुद्ध पार्क में सांकेतिक रूप से धरने पर
हल्द्वानी रविवार को बुद्ध पार्क में सांकेतिक रूप से धरने पर बैठे भीमताल विधानसभा के ग्रामीण एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि हर साल डामर और पैच का कार्य किया जाता है । भीमताल विधानसभा एवं अन्य क्षेत्रों में डामर तो हुआ लेकिन उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है और कहीं-कहीं जगह उखाड़ने लगा है कई जगह सड़क पूरी तरह जज्जर हालत में पहुंच गई है और दुर्घटनाओं को दावत दे रही है पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि कई स्थानों पर बिना पत्थर बिछाए डामरीकरण कर दिया गया है ।अब वह उखाड़ने लगा है मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि ऐसी सड़कों की जांच हो और ऐसे जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है । वहीं कहा कि कुमाऊं क्षेत्र की अधिकांश मुख्य मार्ग खराब होने एवं पैराफिट सुरक्षा रेलिंग नहीं होने के कारण आए दिन जानलेवा दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं सड़कों में निर्धारित मानव को के अनुरूप कार्य नहीं होने से अभी अल्मोड़ा मरचूला जैसी मार्मिक दुर्घटना हो रही है आपको बता दें कि भीमताल की भी अधिकांश सड़कों में डामरीकरण एवं सड़क की मरम्मत नहीं हुई है । आपको बता दें कि भीमताल धारी रामगढ़ एवं ओखलकांडा के दूरस्थ क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब हुई है वहीं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि विगत एक वर्षों में विकासखंड ओखलकांडा में भी तमाम दुर्घटनाएं हुई हैं इसके अलावा भी अन्य सड़क मार्गो पर भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं वहीं ग्रामीण एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि ओखलकांडा के छिडाकान से मिडार मोटर मार्ग विकासखंड ओखलकांडा एवं खेती से जेटेश्वर मार्ग धौलादेवी विकासखंड अल्मोड़ा एवं बन्ना से बौसा विकासखंड भीमताल एवं कालापाताल से सरना रामगढ़ नैनीताल एवं पतलोट से गोनियारो मोटर मार्ग ओखलकांडा एवं पश्या से भीडापानी नाई से मोरननौला मार्ग ढोलीगांव कुलौन लिंगडानी एवं कैड़ागांव मोटर मार्ग को ठीक करने एवं रोड़ पर प्रॉपर रूप से झाड़ी कटान एवं पैराफिट एवं गुणवत्ता युक्त मानकों के अनुरूप डामरीकरण किया जाय जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों का सफर आरामदायक हो सके । इस मौके पर राज्य आन्दोलनकारी पी सी शर्मा, एन.एस बर्गली ,कमल सिंह बिष्ट , गणेश सि , नवीन चन्द्र, नरेन्द्र खनवाल, रश्मि खनवाल ,प्रकाश पनेरु , निकेश पनेरु , सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।