पंचायत परिसीमन के परिणामस्वरूप 37 नई ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आई

पंचायतों की संख्या 7795 से बढ़कर 7832

उत्तराखंड में हाल ही में किए गए ग्राम पंचायत परिसीमन के परिणामस्वरूप 37 नई ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आई हैं, जिससे कुल पंचायतों की संख्या 7795 से बढ़कर 7832 हो गई है। अब चुनाव से पूर्व आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी।
पिथौरागढ़, और रुद्रप्रयाग जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में पंचायतों की संख्या में परिवर्तन हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, 13 पंचायतें घट गई हैं और 50 पंचायतें बढ़ी हैं, जिससे कुल 37 ग्राम पंचायतें नई बनी हैं।
टिहरी गढ़वाल में 16, उत्तरकाशी में 13, देहरादून में 8, चमोली में 5, ऊधमसिंह नगर में 4, बागेश्वर में 3 और चंपावत में एक पंचायत का इजाफा हुआ है। वहीं, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी में पांच-पांच, और नैनीताल, टिहरी, तथा चमोली में एक-एक पंचायतें घट गई हैं।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page