निजी स्कूलों की मनमानी । शिक्षा विभाग ने जिले के 17 विद्यालयों को किया नोटिस जारी

हल्द्वानी। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मुख्य शिक्षा अधिकारी जीआर जायसवाल ने हल्द्वानी के 16 और भीमताल के एक स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा विभाग ने 17 विद्यालयों को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर स्कूलों को मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई है।

इन स्कूलों को कारण बाताओ नोटिस
1- लक्ष इंटरनेशनल स्कूल कमलुवागांजा
2- दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी
3-ऑर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़
4- पैंथियन स्कूल कठघरिया
5- पंडित बद्रीदत्त पलड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लामाचौड़
6- इमैनुअल पब्लिक स्कूल रूपनगर मुखानी
7- एबीएम स्कूल फतेहपुर हल्द्वानी
8- हाइलैंडर पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
9- सीएम मेमोरियल स्कूल आवास विकास सुभाषनगर
10- एचडी फाउंडेशन हल्द्वानी
11- आधारशिला पब्लिक स्कूल फतेहपुर हल्द्वानी
12- सी ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
13- जीडीजेएम स्कूल चोरगलिया
14- जैम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
15- टिक्कू मॉडर्न स्कूल हल्द्वानी
16- डीएवी पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
17- हरमन माइनर स्कूल भीमताल


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page