आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़, हल्द्वानी में वार्षिक खेल समारोह शुरू
आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़, हल्द्वानी में वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। खेल समारोह के पहले दिन विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य व ट्रस्टी महोदय की उपस्थिति में छात्रों ने परेड के साथ-साथ डांस, पीटी आदि से खेलों का शुभारम्भ किया।
विद्यार्थियों ने जलेबी दौड़, नींबू चम्मच दौड़, रस्साकशी, लॉन्ग जम्प, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रेस जैसे रोचक और मनोरंजक खेलों में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन कर अपने खेल कौशल में वृद्धि की।
प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सफल हए बच्चों को मैडल और प्रमाणपत्र से पुरस्कृत किया गया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी बच्चों को प्रमाणपत्र दिए गए।
Advertisements