30 सितंबर को हल्द्वानी बाजार बन्द का ऐलान

हल्द्वानी में मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण मामले में आज संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से 30 सितंबर यानि सोमवार को हल्द्वानी बाजार के बंद की घोषणा की गई है। स्टैंडर्ड स्वीट हाउस में आयोजित संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के प्रमुख सदस्यों में हेम चंद्र बलुटिया, बलविंदर सिंह, अनिल गुप्ता, अशोक गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान को बताया कि जिला प्रशासन लगातार व्यापारियों का शोषण कर रहा है पीड़ित व्यापारियों को दबाव में लेकर तोड़ने का प्रयास कर रहा है, आज व्यापारियों के सम्मान का प्रश्न है, व्यापारी समाज अतिक्रमण या सड़क चौड़ीकरण का विरोधी नहीं है लेकिन जिला प्रशासन सभी व्यापारियों को बैठाकर सर्वसम्मति बनाने के बजाय दबाव में लेकर अलग अलग व्यापारियों से वार्ता कर दबाव की राजनीति पर उतारू है। जबकि पीड़ित व्यापारी 9 मीटर तक सड़क चौड़ीकरण करने और जिनकी दुकाने उसके बाद भी नहीं बच रही है उनके लिए तोड़ने से पूर्व अन्यत्र विस्तापित करने की मांग करता आ रहा है। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, इसके विरोध में हल्द्वानी का व्यापारी ने बाजार बंद की घोषणा की है। जिसको विभिन्न संगठनों के द्वारा अपना समर्थन दिया गया है। संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के इस बंद को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठन, राजनैतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने समर्थन पत्र देकर अपनी सहमति जताई है।

समर्थन देने वालों के नाम निम्नलिखित है-

1- सुमित हृदयेश जी का समर्थन हल्द्वानी, विधानसभा के विधायक, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर, वैश्य महासभा, हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति, सिक्ख गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, प्राचीन श्री शिव सेवा समिति, एक समाज श्रेष्ठ समाज, नवयुवक संघ बरेली रोड, आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन।

ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन, कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, देवभूमि सामाजिक मंच, मुक्तिधाम समिति,मटर गली व्यापारी एसोसिएशन, मंगल पड़ाव व्यापारी एसोसिएशन, जिला कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी समर्थन, समाजवादी पार्टी, उत्तराखण्ड, श्री सत्यनारायण मंदिर समिति, युवा समाजिक एवं सांस्कृतिक समिति।

श्री लटूरिया महाराज आश्रम समिति, जायसवाल समाज, महावर समाज, गुरूद्वारा चार साहिबजादिआं दा, दुर्गा मंदिर, गुरूद्वारा श्री गुरू हरिकृष्ण साहिब जी महाराज, पाराचिनार बिरादरी,केसरवानी समाज, साहू समाज, मॉर्निंग वाकर वैलफेयर क्लब, सुखरायन सभा, पौराणिक शिव मंदिर समिति, देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल।

महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन, शुऐब अहमद, प्रदेश महासचिव, समाजवादी पार्टी, प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल महानगर, देवभूमि व्यापार मण्डल समिति, देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल, अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल, हल्द्वानी


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page