बाघ दिखने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल

नैनीताल जिले के दूरस्थ ग्राम सभा ओखलकांडा के ग्राम पंचायत कालाआगर के क्वेराला के गरगडी की घटना

ओखलकाडा के ग्राम पंचायत कालाआगर के क्वेराला के समीप चार-पांच बाघो को देखे जाने की सूचना मिली है जिसकी जानकारी वन क्षेत्र अधिकारी को पत्र के माध्यम से ग्राम वासियों ने भेज दि हैं ग्रामीणों के मुताबिक अब तक बाघ ने  दो से तीन कुत्तो को निवाला बनाया हैं. ग्राम वासियो के मुताबिक यहाँ से प्रति दिन लगभग 40 से 50 स्कूली बच्चे स्कूल को जाते हैं ग्रामीणों को भय हैं की कही कोई अनहोनी घटना न हो अतः इस पर तुरंत कार्यवाही की उनकी मांग हैं. इस घटना से सम्बंधित विडिओ भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

­

 

 

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]