नैनीताल में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जिला विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा नैनीताल और भवाली क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बुधवार को भी जिले में विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा सत्यापन का कार्य कराया गया।
*40 अवैध भवन चिन्हित*
सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल के नेतृत्व में नैनीताल और भवाली क्षेत्र में चलाए गए सत्यापन अभियान में भवाली के रेहड़ में 40 भवनों का सत्यापन किया गया, जिनमें से किसी का भी भवन नक्शा पास नहीं कराया गया था और सभी अवैध पाए गए।
*नोटिस जारी*
विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा नैनीताल में पूर्व में सत्यापन के दौरान चिन्हित किए गए 25 भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया। सचिव जिला विकास प्राधिकरण ने बताया कि नोटिस के उपरांत संबंधित द्वारा नियमानुसार नक्शा पास आदि की कार्यवाही की जाएगी।
*अवैध निर्माणों पर होगी कार्रवाई*
सचिव जिला विकास प्राधिकरण ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा एक मौका दिया जा रहा है, जिसके उपरांत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
