मुक्तेश्वर क्षेत्र में 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस की पंचायत निर्वाचन के दौरान कार्यवाही

वर्तमान में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर माहौल खराब करने तथा नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में श्री जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बीती रात को मुक्तेश्वर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पहाडपानी के पास एक व्यक्ति दीपक नयाल पुत्र किशन सिह नयाल उम्र-35 वर्ष निवासी लेटीबुगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को वाहन संख्या UK04Z4184 स्विफ्ट कार मे 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मैकडावल मार्का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0-16/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम मे उ0नि0 विजय कुमार और वन आरक्षी मोहित कम्बोज शामिल रहे.

 


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण