बनभूलपुरा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा सट्टे की खाई-बाड़ी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

हल्द्वानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में जुआ सट्टा के कारोबार पर रोकथाम* हेतु लगातार कार्यवाही हेतु सभी थाना व SOG प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी एवम SOG प्रभारी श्री संजीत राठौर के नेतृत्व में दिनांक 16.05.2025 को एसओजी टीम व थाना पुलिस द्वारा गश्त व शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति को सट्टा खाई-बाड़ी करते हुए निशान्त पब्लिक स्कूल वाली गली, थाना बनभूलपुरा क्षेत्र से मय सट्टा सामग्री के गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
भूरा पुत्र मौ. शफीक, निवासी: ग्राम चकवा फाजलपुर थाना कुन्दरकी, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.) वर्तमान पता: लाइन नंबर-01, गुलजारे वारिस मैरिज हाल, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल
उक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 132/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।

बरामदगी-
सट्टा पर्ची, नोट बुक, 02 कैलकुलेटर, एक मोबाइल फोन (VIVO एंड्रॉयड), पेन तथा ₹24,700/

पुलिस टीम-

* उ0नि0 संजीत राठौड़ एसओजी प्रभारी
* हे0का0 ललित कुमार एसओजी
* कानि0 संतोष बिष्ट एसओजी


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण