अधिवक्ताओं के साथ आज एक संवाद कार्यक्रम अभिनव भारत के तत्वाधान में
अधिवक्ताओं के साथ आज एक संवाद कार्यक्रम अभिनव भारत के तत्वाधान में काठगोदाम स्थित एक बैंकट हॉल में संपन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम के संयोजक कौस्तुभनंद जोशी जी प्रदेश कार्यालय सचिव भाजपा उत्तराखंड ने सभी अधिवक्ताओं का स्वागत किया और सम्मान किया। आज 370 धारा अगर कश्मीर में हटी है और अयोध्या राम मंदिर का निर्माण अगर हुआ है तो वह अधिवक्ताओं के ही परिश्रम और मेहनत के कारण हुआ है इसलिए आप सभी अधिवक्ता बधाई के पात्र हैं ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री किशोर पंत जी ने कहा कि अधिवक्ताओं के नए चैंबर्स का निर्माण हो और जो अधिकता खुले में बैठते हैं उनके लिए टीन सेट का निर्माण हो समेत अधिवक्ताओं की दर्जनों समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी में सुनील पुंडीर उपाध्यक्ष, मोहन सिंह बिष्ट सचिव, उप सचिव योगेश चंद्र लोहनी, महिला उपाध्यक्ष भगवती पड़लिया , लेखा अधिकारी आर पी पांडे कार्यकारिणी सदस्य श्री मोहित पांडे ,पूजा लटवाल,दीप्ति चुफाल , साथ ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री लाखन निगलटिया जी आदि ने अपने विचार रखे।
संवाद कार्यक्रम में का संचालन युवा अधिवक्ता बृजेश सिंह बिष्ट ने किया।
संवाद कार्यक्रम में हाई कोर्ट बार के पूर्व महासचिव श्री संदीप तिवारी, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष बसन्त जोशी योगेश शर्मा राजीव ओली, भुवन भट्ट,मधुकर बनोला, रत्नेश शाह, विनोद तिवारी ,अमित चौधरी, अंशुल पांडे, दिनेश पांडे, चेतन कोहली सुनील जोशी सुनील जोशी, अनिल चंदोला आदि अधिवक्ता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे