पीवीटीजी परिवारों व लाभार्थियों को वंचित योजनाओं का लाभ देने हेतु 27 से 29 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया जाएगा

भीमताल 26 अगस्त 2024, जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महा अभियान (PM-JANMAN) योजनान्तर्गत विशेष रूप से कमजोर जन जातीय समूह या परिवार (पीवीटीजी) जनजाति, ग्रामों, हैमलेट / हवीटेशन- 18 Intervantional Gap को शतप्रतिशत आच्छादित करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महा अभियान ( PM JANMAN) योजनान्तर्गत जनपद में निवासरत विशेष रूप से कमजोर यथा बुक्शा एवं राजी जनजाति के ऐसे व्यक्ति / परिवार जो विभागीय योजनाओं से वंचित है, उन्हें शतप्रतिशत संतृप्त करते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महा अभियान योजनान्तर्गत जनजागरूकता अभियान हेतु पीवीटीजी परिवारों व लाभार्थियों को वंचित योजनाओं का लाभ देने हेतु 27 से 29 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें 27 अगस्त को राजकीय इंटर कॉलेज धारी रामनगर, 28 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय बबलिया, सवाल्दे पूर्व रामनगर और 29 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन भवानीपुर बड़ी रामनगर में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा।बताया कि परिपेक्ष्य में सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में दो तरफ़ा संचार ( टू वे कनेक्टिविटी) के माध्यम से मेगा इवेन्ट कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग के 10-10 पीवीटीजी परिवारों – लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र / धनराशि चैक आदि का वितरण किया जाना है। जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी, रामनगर को सितम्बर माह में प्रस्तावित टू वे कनेक्टिविटी के माध्यम से मेगा इवेंट कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]